
:भगत कुणाल जी ने अपने जन्मोत्सव पर डॉक्टर अर्चिता महाजन को श्री बाबा बालक नाथ मंदिर और ट्रस्ट की ओर से लोगों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। भगत कुणाल जी ने अर्चिता महाजन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह मंदिर और ट्रस्ट का नाम रोशन कर रही है। मंदिर के ऑर्गेनाइजिंग सैक्ट्री श्री नेकी राम जी ने बताया की बटाला शहर और आसपास के गांव के लोगों के स्वास्थ्य के लिए मंदिर ट्रस्ट ने एक कोशिश की है जिससे लोगों को शुगर थायराइड किडनी जैसी कई डिजीज की रोकथाम के लिए डायट प्लान योग और होम्योपैथिक मेडिसिन दी जा रही है। श्री गगन जबालिया जी ने डॉ अर्चिता महाजन को लोक सेवा करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके परश्री रवि भूषण श्री सुदेश बंसल श्री गगन जबालिया श्री नरेश कपूर श्री राकेश त्रेहन श्री आशु गोयल श्री दविंदर सिंह और श्री विनय अबरोल भी मौजूद थे।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!