![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/10/llllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllppppppppppppppppp.jpg)
अमृतसर-प्राइम पंजाब
पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर मिली है।अमृतसर के चील मंडी इलाके में देर रात कुछ युवाओं की ओर से एक होटल पर हमला कर दिया गया। उन युवाओं ने होटल के बोर्ड पर फायरिंग की और वहां पर काफी तोड़ फोड़ भी की। हालांकि कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन उस होटल का काफी नुकसान हो गया। उस होटल के मैनेजर ने बताया की उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नही। गोलियां चलने से पूरे क्षेत्र में दहश्त फैल गई। पुलिस मामलेकी जांच कर रही है।
More Stories
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की, दो और एफआईआर दर्ज; कुल संख्या हुई 10
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई