युवाओं ने होटल के बोर्ड पर बरसाई गोलियां और वहां तोड़ फोड़ भी की

अमृतसर-प्राइम पंजाब
पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर मिली है।अमृतसर के चील मंडी इलाके में देर रात कुछ युवाओं की ओर से एक होटल पर हमला कर दिया गया। उन युवाओं ने होटल के बोर्ड पर फायरिंग की और वहां पर काफी तोड़ फोड़ भी की। हालांकि कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन उस होटल का काफी नुकसान हो गया। उस होटल के मैनेजर ने बताया की उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नही। गोलियां चलने से पूरे क्षेत्र में दहश्त फैल गई। पुलिस मामलेकी जांच कर रही है।