जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
जालन्धर-पठानकोट मार्ग पर दसूहा के नजदीक हुए भयानक सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले पांच में से चार दोस्तों का अंतिम संस्कार आज रविवार को जालंधर में एक साथ किया गया। बड़ी संख्या में लोग श्मशान घाट पहुंचे। परिवार के लोगों को रोते देख हर किसी की आंखें नम थीं।सडक़ हादसे में एक साथ जान गंवाने वाले चार दोस्तों की चिताएं आज रविवार को एक साथ जलीं। वहीं एक अन्य युवक का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को ही कर दिया गया था। जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दसूहा के पास शुक्रवार रात भीषण हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गई थी। घटना में जान गंवाने वाले अंकित कुमार निवासी पिंक सिटी कॉलोनी जालंधर, इंद्रजीत भगत निवासी आजाद नगर भार्गव कैंप, राजू निवासी अवतार नगर और अभि निवासी भार्गव कैंप का रविवार को मॉडल हाउस स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जिस दौरान पहले इंदरजीत की चिता जलाई गई। इसके बाद अभि, उसके बाद राजू और आखिरी में अंकित को मुखाग्नि दी गई। सभी के पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हालचारों का अंतिम संस्कार रविवार सुबह करीब 11:30 बजे एक साथ किया गया। वहीं, ऋषभ मिन्हास निवासी मिशन कॉम्प्लेक्स का अंतिम संस्कार शुक्रवार को देर शाम हरनामदासपुरा में किया गया था। अंतिम संस्कार में जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू, महिंदर भगत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिंदर सिंह केपी भी पहुंचे।राजू की मां अपने बच्चे को देखते हुए बोल रही थी कि हे भगवान मैंने तेरा क्या बिगाड़ा था, जो तूने मेरे जीने का सहारा ही मुझसे छीन लिया। वहीं, राजू की बहनें राजू की लाश को छोडऩे को तैयार नहीं थीं। वह कह रही थीं कि भाई एक बार किसी तरह उठ जाओ। मैं बुला रही हूं, कोई जवाब दे दो। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त कार ऋषभ की थी। वह खुद चला रहा था। कार सीएनजी थी। टक्कर के बाद सीएनजी सिलिंडर में धमाका हो गया था। आग लगने से तीन की तो मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, एक ने रास्ते में और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं हादसे का शिकार हुआ ट्रक भी झाडिय़ों में पलट गया था। इस हादसे से कई घरों में शोक पसर गया गया है।
More Stories
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
पंजाब सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए 1419 आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे: डॉ. बलजीत कौर
ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਦੁਬਈ ਤੋਂ ਚਲਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਅਧਾਰਤ ਹਥਿਆਰਾਂ ਦੀ ਤਸਕਰੀ ਦੇ ਰੈਕੇਟ ਦਾ ਪਰਦਾਫਾਸ਼; ਤਿੰਨ ਪਿਸਤੌਲਾਂ ਸਣੇ ਇੱਕ ਵਿਅਕਤੀ ਕਾਬੂ