सरना बंधु और मंजीत सिंह जी.के. द्वारा किए गए अपराधों को अनदेखा नहीं किया जा सकता: कालका, काहलों
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने अकाली नेताओं सरदार परमजीत सिंह सरना, सरदार हरविंदर सिंह सरना और सरदार मंजीत सिंह जी.के. के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह से पुनः शिकायत करते हुए कार्रवारी की मांग की है।
सिंह साहिब को लिखे पत्र में सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जो कि विश्व में सिखों की दूसरी सबसे बड़ी चुनी हुई धार्मिक जत्थेबंदी है जिसने पत्रिका नंबर ९४०६/२-६ तारीख २४-११-२०२३ के जरिए विनम्र अनुरोध किया था कि सरदार परमजीत सिंह सरना अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल (बादल) दिल्ली इकाई व नेता मनजीत सिंह जी.के द्वारा नौंवे गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के पवित्र शहीदी स्थल गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब नई दिल्ली में १८ नवंबर २०२३ को अनावश्यक रूप से विरोध प्रदर्शन व नारेबाज़ी की गई तथा दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व उसके प्रबंधकों को सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्मों पर बदनाम करने के आरोप में इनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
लेकिन लेकिन २ महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने सिंह साहिब से यह भी अनुरोध किया कि इसके अलावा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पत्रिका नं. ७३/२-६ दिनांक ०४-०१-२०२३ के माध्यम से परमजीत सिंह सरना व हरविंदर सिंह सरना जो कि दिल्ली कमेटी के मौजूदा सदस्य हैं व उनके परिवार शराब के बड़े व्यापारी हैं की शिकायत सबूत के साथ की गई थी लेकिन बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि १ वर्ष के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करके क्या हम पंथ को यह बताना चाहते हैं कि गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों द्वारा नशीली दवाओं का कारोबार करना जायज़ है, गुरुद्वारा साहिब के अंदर नारे लगाना और नारेबाजी करना जायज़ है?
उन्होंने कहा आशा व्यक्त करते हुए जत्थेदार से अपील कर कहा कि वह पंथ के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सरना बंधुओं व मनजीत सिंह जी.के के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित बनाते हुए दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे।
More Stories
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स-1 (जनवरी-2025) में शानदार प्रदर्शन: एकमबीर ने हासिल किए 99.8 एनटीए स्कोर
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज