
Air India 787 Dreamliner departs as other fleet of Boeing 777, 747 is seen in the back
चंडीगढ़-प्राइम पंजाब
फलाइट ेंमें टिकट बुक होने के बावजूद यात्री को सीट न देना एयर इंडिया को महंगा पड़ गया। चंडीगढ़ के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयर इंडिया पर 30 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है। सेक्टर-11 निवासी विकास ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। एयर इंडिया की दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट बुक करने के बावजूद एयरपोर्ट पहुंचने पर विमानन कंपनी ने कहा कि फ्लाइट में सीट नहीं है। मजबूरन तीन घंटे बाद उन्हें दूसरी फ्लाइट से यात्रा करना पड़ा। सेक्टर-11 निवासी विकास शर्मा ने एयर इंडिया की दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट में दो सीट बुक की थी। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो जानकारी दी गई कि बेंगलुरु वाली फ्फलाइट की सभी सीटें फुल हो चुकी है।तब वकास शर्मा ने जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज करवाते बताया कि उन्होंने कर्नाटक के कुर्ग घूमने जाने के लिए 51,320 रुपये का टूर पैकेज लिया था लेकिन विमानन कंपनी के सीट न देने से उनका काफी समय बर्बाद हुआ। आयोग ने विमानन कंपनी को दोषी मानते हुए एयर इंडिया पर 30 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है। विकार्स ने कहा कि उन्होंने पत्नी के साथ सात जून 2019 से 11 जून 2019 तक कर्नाटक के हिल स्टेशन कुर्ग घूमने की योजना बनाई थी। उन्होंने 29 मई 2019 को सात जून 2019 के लिए दिल्ली-बेंगलुरु की एयर इंडिया की फ्फलाइट बुक की थी।दिल्ली एयरपोर्ट से फ्फलाइट का समय सुबह 6:10 बजे था। बेंगलुरु पहुंचने पर दंपती को सडक़ मार्ग से काबिनी रिवर लाज घूमने जाना था। उन्होंने दो रातों के लिए सात और आठ जून के लिए 51,320 रुपये और टैक्सी के लिए 14,800 रुपये का पैकेज खरीदा था। जब वह पत्नी के साथ सात जून 2019 को सुबह पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो विमानन कंपनी ने बताया कि फ्लाइट में सीट नहीं है।एयरलाइंस स्टाफ ने तीन घंटे बाद नौ बजे बेंगलुरु की दूसरी फ्लाइट से यात्रा करने के लिए बोर्डिंग पास जारी किए। शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा में कर्नाटक में वन्यजीव के बारे में जानने के लिए सफारी जीप बुक की थी, जो शाम चार बजे शुरू होनी थी। तीन घंटे फ्लाइट देरी से पहुंचने की वजह से वह समय पर नहीं पहुंचे। इससे उनकी यात्रा का पूरा कार्यक्रम खराब हो गया।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!