एच.एम.वी. में शीरोका अवार्ड्स-2024 का आयोजन

जालंधर-Prime Punjab

हंसराज महिला महाविद्यालय में रेडियो सिटी और लेक्मे एकेडमी की ओर से शीरोका अवाडर््स 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, डॉ. सुषमा चावला, श्रीमती परवीन अबरोल सामाजिक कार्यकर्ता तथा लेखक, श्रीमती सीमा चोपड़ा पत्रकार, लेखिका तथा सामाजिक कार्यकर्ता, सुश्री इशा सहगल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर लैक्मे एकेडमी एंड सैलून ज्यूरी मैंबर्स के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ ज्योति प्रज्ज्वलन कर डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आए हुए मेहमानों को प्लांटर भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम गर्व के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं। आज हर क्षेत्र में लड़कियों ने अपनी पैठ स्थापित की है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपने देश, अपनी संस्था व अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए समाज के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिए। उन्होंने एचएमवी की पूर्व छात्रा श्रीमती सीमा सोनी को इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होने कहा कि शीरोका अवाडर््स के माध्यम से महिलाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाता है। यह प्रयास प्रशंसनीय है। इस अवसर पर सुश्री एम.के. सांझ, सुश्री कामायनी, सुश्री नेहा मनहास, सुश्री जसप्रीत कौर, सुश्री अनामिका संधू, सुश्री पिया तिवारी, सुश्री हरपाल कौर, रसनीत कौर, नीरू जयरथ, अवनीता चट्टवाल, डोली मेहता, सुगंधा शर्मा, मनप्रीत कौर पट्टी, मल्लिका होंडा, एचएमवी की पूर्व छात्रा त्रिशला शर्मा, फराह संजना, एचएमवी की पूर्व छात्रा इंस्पैक्टर मीना के. पवार, डॉ. रनदीप कौर सिद्धु, हरमिलन बैंस एथलीट, सुश्री स्वाती सभ्रवाल शर्मा को समाज में अपने विशेष योगदान के लिए शीरोज अवाडर््स 2024 देकर समानित किया गया। रेडियो सिटी से आरजे हिमांशु, आरजे लवीना और आरजे सैंडी ने दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रसिद्ध पंजाबी गायिका सुदेश कुमारी ने अपने गीतों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर डांस विभाग की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को आनन्दमयी बनाया गया। कार्यक्रम के अंत में रेडियो सिटी और लेक्मे एकेडमी की ओर से सभी ज्यूरी मैंबर्स को समानित भी किया गया। समस्त कार्यक्रम ओवरआल इंचार्ज श्रीमती नवरूप तथा डॉ. अंजना भाटिया के संरक्षण में सपन्न हुआ।