![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2024/03/navroop-1024x683.jpg)
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी पंजाबी विभाग की अध्यक्षा श्रीमती नवरूप कौर ने लाहौर में आयोजित 33वीं विश्व पंजाबी
में भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने श्रीमती नवरूप को बधाई दी। श्रीमती नवरूप ने बताया कि यह कांफ्रेंस 3 दिन की थी। कांफ्रेंस के समापन समारोह पर भारत से गए लेखकों के दल बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पाकिस्तान केA पंजाबी लेखक पंजाबी भाषा के विकास के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। कांफ्रेंस के दौरान, भारत व पंजाब के गायकों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। भारत से गए दल ने ननकाना साहिब व करतारपुर साहिब में माथा भी टेका। इस कांफ्रेंस में श्रीमती नवरूप ने अपना पेपर भी पढ़ा जिसका शीर्षक पंजाब दे लोक नायक, परंपरा अते प्रतिमान था। उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ अपना अनुभव भी सांझा किया।
प्राचार्या
More Stories
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की, दो और एफआईआर दर्ज; कुल संख्या हुई 10
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई