
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से आर्ट एग्जीबीशन कला कक्ष का आयोजन किया गया। इस एग्जीबीशन में 40 से अधिक छात्राओं ने अपनी खूबसूरत पेंटिग्स प्रदर्शित की जिनकी थीम महाभारत, हिंदू देवी-देवताओं, सिख गुरु, महिला सशक्तिकरण पर आधारित थी। अन्य कालेजों के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने भी कला कक्ष का दौरा किया। इस एग्जीबीशन का उद्घाटन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन द्वारा किया गया। उन्होंने फाइन आटर््स विभाग की छात्राओं की कला की प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. सीमा मरवाहा, श्रीमती नवरूप, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, सुश्री चाहत, सुश्री टविंकल, सुश्री मनप्रीत भी उपस्थित थे।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!