25,000 रुपए रिश्वत लेते हुये नगर कौंसिल का बिल्डिंग इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
1 year ago
चंडीगढ़, 22 मार्चः Prime Punjab
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज नगर कौंसिल बरनाला में बतौर बिल्डिंग इंस्पेक्टर तैनात हरबखश सिंह को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को बरनाला निवासी रशपाल सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त बिल्डिंग इंस्पेक्टर हंड्याया चौंक बरनाला में स्थित उसकी मोटर वर्कशाप का नक्शा पास करवाने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था परन्तु सौदा 25,000 रुपए में तय हो गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो रेंज पटियाला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है।
More Stories
युद्ध नशों विरुद्ध: 72 दिनों में 10 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार; 398 किलोग्राम हेरोइन, 186 किलोग्राम अफीम, 8.5 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद
फार्मा ओपिओइड आपूर्ति नेटवर्क को बड़ा झटका;ट्रामाडोल की 60 हजार गोलियों सहित तीन नशा तस्कर काबू
पंजाब सरकार द्वारा कृषि शिक्षा के लिए नए मापदंड निर्धारित * पंजाब राज्य कृषि शिक्षा परिषद द्वारा बी.एससी (ऑनर्स) कृषि के लिए आईसीएआर मॉडल एक्ट, 2023 (संशोधित) को अपनाने की मंजूरी