Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग तथा एनवायरमेंट क्लब की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशानुसार मोहिन्द्रा चौधरी जुलाजिकल पार्क, छत्तबीड़ चिडिय़ाघर का फील्ड ट्रिप आयोजित किया गया। वन विभाग एवं वन्य जीवन संरक्षण पंजाब के अधीन छत्तबीड़ चिडिय़ाघर की देखरेख फील्ड डायरेक्टर कर रहे हैं जिसकी स्थापना 13 अप्रैल 1977 को की गई थी। यह 505 एकड़ में फैला है जहां 103 प्रजातियां तथा 1241 जानवर देखे जा सकते हैं। इस फील्ड ट्रिप का मुय आकर्षण लॉयन सफारी, निशाचरों का घर, टैपटाइल हाउस तथा अन्य जानवर रहे। छात्राएं विभिन्न जानवरों को देखकर बहुत उत्साहित थे। जिसमें सफेद टाइगर, तेंदुआ, चीता, भालू, हायना आदि शामिल थे। चिडिय़ाघर में छात्राओं को विभिन्न प्रजातियों, उनकी आदतों व रहन-सहन की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने डायनोसोर पार्क का भी दौरा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस भ्रमण के माध्यम से छात्राओं ने प्रकृति की गोद में बैठकर जानवरों से जुड़ी दिलचस्प जानकारी हासिल की। विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने कहा कि इस प्रकार के ट्रिप के माध्यम से वन्य जीवन संरक्षण के प्रति छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ती है। ट्रिप पर छात्राओं के साथ डॉ. साक्षी वर्मा व श्री रवि कुमार थे। एनवायरमेंट क्लब की सचिव सुश्री याशिका व ज्वाइंट सचिव रिया ने ट्रिप के दौरान अनुशासन का ध्यान रखने में बेहतरीन भूमिका निभाई। लैब टेक्नीशियन सचिन कुमार भी ट्रिप पर साथ थे।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू