एच.एम.वी. की उन्नत भारत अभियान टीम ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर अर्पित की श्रद्धां
1 year ago
भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस की बहुत महत्ता है। महान शहीदों के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान टीम द्वारा गिल्लां गाव के स्कूल विद्यार्थियों के साथ मिलकर समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों को इन शहीदों के बलिदान के बारे में बताया गया। छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यूबीए इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने छात्रों को संबोधित किया तथा कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने देश की गरिमा को बढ़ाने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने गांव की सरपंच श्रीमती बलविंदर कौर का धन्यवाद किया। कालेज हैड गर्ल कृति ने भगत सिंह के जीवन की कहानियां सांझी की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से महान शिसयतों को समानित किया जाता है तथा उनकी सोच, हौंसले व देशभक्ति की मिसाल दी जाती है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!