केमिकल से पका हुआ आम और पपीता मत खाएं डॉ अर्चिता महाजन
8 months ago
डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार एवं पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि बाजार में समय से पहले आम और पपीता आ गया है आमतौर में अभी सीजन भी शुरू नहीं हुआ और बाजार में बिक्री के लिए आ गया है लालच में अंधे लोग इसे वेल्डिंग वाले मसाले से पीकर बाजार में भेज देते हैं। केमिकल से पका हुआ आम तो मीठा कम होता है ऊपर से देखने में ही पता चल जाता है क्योंकि यह आम एक जैसा पीड़ा नहीं होता किसी जगह हरा होता है किसी जगह पीला होता है। जिस केमिकल से इसको पकाया जाता है उसका कुछ ना कुछ असर आम के अंदर भी जाता है जो कि कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनता है। किडनी हार्ट लिवर और यहां तक की नपुंसकता की ओर भी धकेल देता है इसलिए कोशिश करें सीजन के पहले आया हुआ आम कभी मत खाएं आम को सिर्फ सीजन के समय ही खाएं बाजार से आम खरीदते वक्त उसके रंग को अवश्य चेक करें पेड़ का पका हुआ आम एक ही रंग का होता है। मसाले का पका हुआ आम ज्यादा देर तक नहीं चलता बहुत जल्दी खराब हो जाता है और यदि हम उसको फ्रिज में रखते हैं तो फ्रिज की रखी हुई दूसरी खाने वाली वस्तुओं को भी यह जहरीला कर देगा । डॉ अर्चिता महाजन रोज सुबह 10 00 बजे से 12 00 बजे तक सेवा भारती सेवा धाम कपूरी गेट और दोपहर बाद 3 00 बजे से 5 00 बजे तक मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ हंसली ब्रिज बटाला ( सरपरस्ती अधीन भगत श्री कुणाल जी) क्लीनिक में सेवा में उपलब्ध है
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!