: त्योहारों के सीजन में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है, डॉ अर्चिता महाजन

Vishal Mahajan Batala: डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डायटिशियन चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि त्योहारों के सीजन में हम में से कोई भी खानपान का ध्यान नहीं रख पाता।खासकर जब लोग अधिक मात्रा में तले हुए, मसालेदार और अधिक कैलोरी वाले खाने का सेवन करते हैं, साथ चीनी का भी अधिक मात्रा में सेवन करते हैं। अभी नवरात्रों के व्रत आएंगे जिसमें लोग तले हुए पापड़ व्रत वाली चिप्स व्रत वाले आटे की तेल में तली हुई टिक्कियां मीठी खीर खूब पसंद की जाती है दरअसल हम सिर्फ आटा ही नहीं खाते बाकी सब कुछ खाते हैं। व्रत वाला आता व्रत वाले चिप्स से लेकर पापड़ तक सभी कुछ डीप फ्राई होता है। ये सभी चीजें खाने में अच्छी तो बहुत लगती है, लेकिन इसका नकारात्मक प्रभाव बढ़े हुए बीपी, शुगर और कोलेस्ट्रॉल के रूप में देखने को मिलता है। इसलिए त्योहारों के बीतने के बाद हार्ट अटैक के केस ज्यादा सुनने को मिलते हैं। डॉ अर्चिता महाजन सुबह 10 00 बजे से 12 बजे तक सेवा भारती कपूरी गेट सेवा धाम में और दोपहर बाद तीन बजे से 5 बजे तक मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर हंसली ब्रिज (सरप्रस्ती अधीन श्री भगत कुणाल जी)क्लीनिक में सेवा में उपलब्ध है