एच.एम.वी. में 5-6 अप्रैल को आयोजित होगा पर्यावरण महाकुभ इकोवाइब्स

जालन्धर-प्राइम पंजाब

हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में पर्यावरण महाकुभ इकोवाइब्स का आयोजन 5-6 अप्रैल को किया जा रहा है। यह महाकुभ स्टेट नोडल एजेंसी पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी तथा पर्यावरण वन एवं क्लाइमेट चेंज मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि इस महाकुभ के दौरान वर्कशाप्स का भी आयोजन किया जा रहा है। जिनमें इकोस्किल, हस्तकागका, ग्रीन एक्शन व इकोप्रेन्योर की वर्कशाप शामिल है। मिशन लाइफ पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी जिनमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, ऑन द स्पाट रंगोली मेकिंग, क्विका, फेस पेंटिंग प्रतियोगता, फैशन ड्रैस विद रिसाइकल्ड मैटीरियल तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता शामिल है। विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। एचएमवी के इको क्लब कोआर्डिनेटर व डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने बताया कि पर्यावरण महाकुभ इकोवाइब्स का मंच विद्यार्थियों को पर्यावरण संबंधी पहलुओं को समझने में मदद करेगा। विभिन्न वर्कशाप्स व प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संबंधी सोच विकसित करने में मदद मिलेगी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस महाकुभ के लिए आयोजकों को बधाई दी।