एच.एम.वी. में वातावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का शुभारंभ
1 year ago
Jalandhar-Prime Punjab
हंसराज महिला महाविद्यालय के कलात्मक वातावरण में पर्यावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का शुभारंभ किया गया। इस महाकुंभ का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी के साथ मिलकर तथा पर्यावरण, वन व क्लाइमेट चेंज मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस महाकुंभ के माध्यम से युवाओं में पारिस्थितिक जिमेदारी का संचार किया गया। दो दिन के महासमारोह में जानकारी से भरपूर वर्कशाप्स तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होगी। समारोह में बतौर मुयातिथि पीएससीएसटी चंडीगढ़ के ज्वाइंट डायरेक्टर के.एस. बाठ उपस्थित थे। की-नोट प्रपत्र डॉ. रविंदर खेवाल, प्रो. एनवायरनमेंटल हैल्थ, पीजीआई द्वारा पढ़ा गया। इनके साथ डा. मंदाकिनी, इंजीनियर लुपिंदर, इंजीनियर वी.के. कपूर, सुश्री अनुराधा, श्री हरजीत बावा, श्री सर्बजीत, सुश्री रमनदीप, सुश्री भूमिका, सुश्री रसनीत व सुश्री सर्बजीत सग्गू भी उपस्थित थे। समारोह का आरंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके बाद डीएवी गान हुआ। प्राचार्या डा. अजय सरीन ने अपने स्वागती भाषण में एचएमवी द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखकर किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया। जिनमें रेन वॉटर हारवेस्टिंग यूनिट, पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट, वर्मीकंपोस्टिंग तथा फ्रूट फारेस्ट शामिल हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को धरती के प्रबंधक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा पीढ़ी को धरती को और हरी-भरी बनाने की अपील की। मुयातिथि डा. के.एस. बाठ ने एचएमवी को पर्यावरण संरक्षण के लिए इतने कदम उठाने के लिए बधाई दी। डॉ. रविंदर बेवाल ने मानवता व पर्यावरण के आपसी संबंध के बारे में बात की। उन्होंने उन मुद्दों पर चर्चा की जिनसे पर्यावरण को नुक्सान हो रहा है। उन्होने कहा कि क्लाइमेट चेंज से हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस अवसर पर मिशन लाइफ परियोजना के अन्तर्गत मास्कट लाइफ को भी लांच किया गया। संगीत गायन विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई वातावरण जुगनी ने खूब वाहवाही बटोरी जिसका गीत प्रो. कुलजीत द्वारा लिखा गया था तथा संगीत डॉ. प्रेम सागर ने दिया था। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिनमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, रंगोली, क्विका, फेस पेंटिंग ड्रैस फ्राम वेस्ट, नुक्कड़ नाटक शामिल थी। इस महाकुंभ के कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व को-कोआर्डिनेटर श्री सुमित शर्मा रहे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया के द्वारा किया गया। इस महाकुंभ में 13 स्कूलों व 45 कालेजों के कुल 896 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!