नकोदर अनाज मंडियों में गेहूं की निर्बाध खरीद सुनिश्चित की जाएगी-एस.डी.एम.

दाना मंडी नकोदर में गेहूं की खरीद के प्रबंधों का लिया जायजा

गेहूं खरीद में लापरवाही बिल्कुल नहीं की जाएगी बर्दाश्त

नकोदर-Prime Punjab
उप मंडल मैजिस्ट्रेट नकोदर गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने सब डिवीजन नकोदर की मंडियों में गेहूं की खरीद को लेकर किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद सीजन के दौरान मंडियों में गेहूं की निर्बाध खरीद सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन दाना मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

उपमंडल मैजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने पहले ही विभिन्न खरीद एजेंसियों और नागरिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं खरीद के बाद भुगतान के पुख्ता प्रबंध किए गए है। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर किसानों को निर्धारित समय में गेहूं का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने किसानों का एक-एक दाना खरीदने के प्रबंध किए है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों, मार्किट कमेटी के अधिकारियों एवं आढ़तियों से विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पीने के पानी,सफाई, छाय, शौचालय, रोशनी आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।