मासिक धर्म की ऐंठन और पीसीओडी और तनाव के लिए लेग्स अप वॉल योगा डॉ अर्चिता महाजन
9 months ago
डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार एवं पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि यह एक्सरसाइज सुबह और शाम खाली पेट करने पर सबसे अच्छा होता है। इस पोज़ के लिए किसी वार्म-अप की जरूरत नहीं है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं और अपने हिप्स को दीवार के करीब रखें।अब धीरे-धीरे अपने दोनों पैरों को दीवार के सहारे ऊपर उठाएं।अपने दोनों पैरों को 90 डिग्री कोण तक ऊपर उठाएं।आप चाहे तो शुरुआत में अपने हिप्स के नीचे किसी तकिये को लगा सकते हैं। पैरों से रक्त और तरल पदार्थ निकलने का समय मिल जाता है। इसे एक आदत बनाने के लिए, टीवी देखते या किताब पढ़ते समय अपने पैरों को ऊपर उठाने के लिए हर दिन 20 मिनट अलग रखने का प्रयास करें। इसके साथ-साथ आप यह सभी फायदे उठा सकते हैं।(1) दिमाग को आराम दें(1) कटिस्नायुशूल दर्द से राहत प्रदान करें(3)थायराइड में सुधार
ऊर्जा बढ़ाएँ(4)पीठ के निचले हिस्से की जकड़न और परेशानी को कम करें(5)पैर और पैरों की ऐंठन से राहत पाएं(6)लसीका प्रवाह को बढ़ावा देना(7) वैरिकाज़ नसों का प्रबंधन करें(8)परिसंचरण में सुधार (9) पाचन मेंसुधार(10)नींद के पैटर्न में सुधार करें। (11)सिरदर्द और माइग्रेन से राहत।जो लोग 20 सप्ताह से अधिक गर्भवती हैं या जिन्हें ग्लूकोमा या उच्च रक्तचाप है, उन्हें लेग्स अप द वॉल करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए या इससे पूरी तरह बचना चाहिए।।डॉ अर्चिता महाजन रोज सुबह 10 00 बजे से 12 00 बजे तक सेवा भारती सेवा धाम कपूरी गेट और दोपहर बाद 3 00 बजे से 5 00 बजे तक मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ हंसली ब्रिज बटाला (सरपरस्ती अधीन भगत श्री कुणाल जी) क्लीनिक में सेवा में उपलब्ध है
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू