एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा 100 प्रतिशत
9 months ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का एक बार फिर सफलता के साथ +1 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 10+1 की छात्राओं ने विभिन्न स्ट्रीस में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 2023-24 के परीक्षा परिणाम में 100 प्रतिशत सफलता हासिल की। ह्यूमैनिटीका स्ट्रीम में तन्वी ने 96.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, सुकृति मिगलानी ने 93 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा एंजल मट्टू ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कामर्स स्ट्रीम में मनप्रीत कौर, सिमरन, सोनाक्षी ने क्रमश: 98.2 प्रतिशत, 97 प्रतिशत, 94 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया। मेडिकल स्ट्रीम में जिया व नवजीत ने 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, नवनीत कौर, नॉन मेडिकल ने 91.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, सिमरनजीत कौर ने 90.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त लक्षिता जैन, दिप्पनप्रीत कौर, हरगुन कौर, प्राची, अर्पिता मौर्या, दीक्षा, सोहाना, सुमनप्रीत कौर (कामर्स), तनिष्का, मंताशा, भावना, दृष्टि, पलक जायसवाल, सुहानी, प्रियंका (साइंस), महक, गुरलीन कौर, रवनीत कौर, अर्शदीप कौर, मान्या चावला, चारू, मनसीरत कौर (आटर््स) ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह संस्था केवल अकादमिक यह संस्था केवल अकादमिक क्षेत्र में ही आगे नहीं बढ़ाती बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में भी छात्राओं को बेहतर बनाती है। स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा ने कहा कि छात्राओं को कला को निखारने के लिए क्विका, ग्रुप डिस्कशन, लेखन प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता व स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का सहारा लिया जाता है। छात्राओं को कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश ओलिपयाड में भी बैठने का मौका मिलता है ताकि वह क्षेत्रीय, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पाएं। स्कूल को-कोआर्डिनेटर श्रीमती अरविंदर कौर ने भी छात्राओं को बधाई दी तथा मेहनत व लगन के साथ जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
More Stories
डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा की
ज़ी पंजाबी पर “ज़ी वाइफ जी” का विश्व टेलीविजन प्रीमियर – इस रविवार दोपहर 1 बजे!
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ