एच.एम.वी. की बीएफए की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन
10 months ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की बैचलर आफ फाइन आटर््स सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। दीपाली ने 600 में से 534 अंक प्राप्त कर छठा स्थान, यांगचेन डोलकर ने 528 अंक प्राप्त कर सांतवा स्थान, स्मृति शर्मा ने 524 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान तथा किरनजोत कौर ने 523 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी व उनके मंगल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, सुश्री टविंकल, सुश्री चाहत व सुश्री मनप्रीत भी उपस्थित थे।
More Stories
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की, दो और एफआईआर दर्ज; कुल संख्या हुई 10
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई