एच.एम.वी. की बीएफए की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन
9 months ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की बैचलर आफ फाइन आटर््स सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। दीपाली ने 600 में से 534 itionsअंक प्राप्त कर छठा स्थान, यांगचेन डोलकर ने 528 अंक प्राप्त कर सांतवा स्थान, स्मृति शर्मा ने 524 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान तथा किरनजोत कौर ने 523 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी व उनके मंगल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, सुश्री टविंकल, सुश्री चाहत व सुश्री मनप्रीत भी उपस्थित थे।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू