मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियो का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर
1 year ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज के दयानन्द चेतना मंच द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय स्पिरिचुअल टूर का आयोजन किया गया।प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह ने चेतना मंच के अध्यक्ष प्रभु दयाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को रामकृष्ण मिशन आश्रम चंडीगढ़ के लिए रवाना किया। आश्रम के परिसर में विद्यार्थियों ने श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानन्द द्वारा स्थापित सर्व धर्म समभाव के संदेश को देखा व समझा।आश्रम के संचालक स्वामी भीतिहरानन्द जी महाराज ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में शिक्षा में एकाग्रता की महत्ता और जीवन में एकाग्रता के लाभ के बारे में समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को एकाग्रता के साधन और उपाय भी सिखाए।शिविर के पश्चात विद्यार्थियों ने आश्रम की मां शारदा रसोई में भोजन प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद चण्डीगढ़ के रमणीय स्थानों का भ्रमण कर के विद्यार्थी जालन्धर लौट आए।शिविर में इलेक्ट्रिकल विभाग के अध्यापक श्री विक्रमजीत सिंह और श्री गगनदीप भी अपने विभाग के विद्यार्थियों के साथ सम्मिलित हुए। प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह ने विद्यार्थियों के सर्वतोन्मुखी विकास लिए किए गए इस प्रयास की प्रशंसा की।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!