मेहर चंद पॉलीटेक्निक कालेज के ऑटोमोबाइल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला का दौरा किया
12 months ago
JALANDHAR-MANVIR SINGH WALIA
मेहर चंद पॉलीटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह जी के कुशल नेतृत्व और ऑटोमोबाइल विभाग के मुखी श्री हीरा महाजन जी की अध्यक्षता के तहत ऑटोमोबाइल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला का दौरा किया गया। कॉलेज द्वारा हर माह के द्वितीय शनिवार को इंडस्ट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसेक तहत ऑटोमोबाइल विभाग के विद्यार्थियों को आर सी एफ, कपूरथला जाने का मौका मिला। जानकारी देते हुए ऑटोमोबाइल विभाग के मुखी श्री हीरा महाजन जी ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान के लिए विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर सेमेस्टर में किया जाता है तथा डॉक्टर जगरूप सिंह जी ने भी विद्यार्थियों को ऐसे तकनीकी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी। आर सी एफ के ट्रेनिंग विभाग के अधिकारियों ने बहुत विस्तार से रेलगाड़ी के डिब्बों के बारे में समझते हुए फैक्ट्री का दौरा करवाया और विद्यार्थियों को नई तकनीकों के बारे में बताया। विभाग में से लेक्चरर सुधांशु नागपाल और साहिल ने विद्यार्थियो के साथ फैक्ट्री का दौरा किया।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!