एच.एम.वी. में कभी अलविदा न कहना-2024 का आयोजन

सराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्य दिशा-निर्देशन में कॉमर्स व साइंस विभाग की पी.जी. व यू.जी. तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए कभी अलविदा न कहना-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किaया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जीवन में उन्नति पथ पर अग्रसर हो व अपने लक्ष्य प्राप्ति में कामयाब हों। उन्होंने छात्राओं को समाज के सकारात्मक वातावरण निर्माण में अपना योगदान देने व अपनी जिंदगी में नैतिक मूल्यों को धारण करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते उन्हें खुश रहो, खुशहाल रहो व आबाद रहो का शुभाशीष दिया। उन्होंने छात्राओं को वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की भी प्रेरणा दी। इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य, संगीत व मॉडलिंग द्वारा वातावरण को आनंदित बनाया। डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता व श्री गुलागौंग ने जज की भूमिका निभाई। मॉडलिंग के आधार पर छात्राओं को विभिन्न अलंकारों से समानित किया गया। पी.जी. मिस फेयरवेल अमृत, फस्र्ट रनरअप टीना, सेकेंड रनरअप अदिति, यूजी मिस फेयरवेल कृति ,फस्र्ट रनरअप कमलप्रीत कौर, सेकेंड रनरअप अमनप्रीत कौर, मिस मैग्नेट रसनीत, मिस ग्लैम जसलीन, मिस टेक्नोफाइल गौरवी, मिस डायनामिक सहजदीप सैनी व मिस इन्वेंटर यशिका, मिस चार्मिंग अनामिका, मिस स्वीट वॉयस मन्नत को चुना गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन द्वारा विभिन्न पत्रिकाओं का विमोचन भी किया गया। स्पोटर््स विभाग द्वारा स्पोटर््स काील एंड वैलनेस पत्रिका, ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा संवाद पत्रिका व कंप्यूटर विभाग द्वारा टेक वॉच पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर डीन पब्लिकेशन श्रीमती रितू बजाज, श्री गुरमीत सिंह, डॉ. रविन्द्र मोहन जिंदल, श्रीमती लवलीन, डॉ. दीप्ति धीर, श्रीमती प्रोतिमा मंडेर, डॉ. संदीप कौर, डॉ. नवनीत, श्रीमती रमनदीप कौर उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीनू गुप्ता, डॉ. संगीता अरोड़ा व डॉ. श्वेता चौहान की देखरेख में सपन्न हुआ। मंच संचालन श्रीमती संगीता भंडारी व डॉ. काजल पुरी की देखरेख में स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं ने किया। डॉ. श्वेता चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।