इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन : दक्ष गुप्ता का एनटीए स्कोर 99.74
1 year ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जे.ई.ई मेन्स- 2024 hपरीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का एनटीए स्कोर उत्कृष्ट रहा। इस परीक्षा में दक्ष गुप्ता के एनटीए स्कोर 99.74 अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। गुरजोत ने 95.97, जसकरण ने 95.72, समर्थ ने 94.38 एनटीए स्कोर हासिल किए तथा जे.ई.ई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइड किया।
इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दी। प्रधानाचार्य श्री राजीव पालीवाल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!