डिप्टी कमिश्नर ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 का फ्लेक्स किया जारी
9 months ago
जालंधर-Prime Punjab डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 का फ्लेक्स जारी किया, जो 21 जून को ‘योग फार वुमेन इम्पावरमैंट’ थीम पर मनाया जा रहा है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने आम लोगों से योग दिवस में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की । उन्होंने कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है और योग दिवस से लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया जाएगा। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जालंधर डा. वीनू खन्ना, आयुर्वेदिक डाक्टरों की एसोसिएशन पामसा जालंधर के अध्यक्ष डा.रूपाली कोहली, कैशियर डा. दलवीर कौर, डा. रितिका बाली और डा. चेतन मेहता मौजूद थे।
More Stories
डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा की
ज़ी पंजाबी पर “ज़ी वाइफ जी” का विश्व टेलीविजन प्रीमियर – इस रविवार दोपहर 1 बजे!
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ