मैडिकल लैब तकनीक पर एचएमवी ने करवाई वर्कशाप एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग
1 year ago
Jalandhar-Manvir SinghWalia
हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा एनर्जी पैथालिजी लैब जालंधर के सहयोग से मैडिकल लैब तकनीक विषय पर वर्कशाप एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वर्कशाप का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न मैडिकल तकनीकों की प्रैक्टिकल जानकारी देना था जिसमें विशेष रूप से हिस्टोपैथालिजी को शामिल किया गया था। सीनियर लैब टैक्नीशियन श्री जगजीवन बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा जुलॉजी एवं डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. साक्षी वर्मा व श्री रवि कुमार ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। छात्राओं ने बहुत उत्साहपूर्वक वर्कशाप में भाग लिया तथा ब्लड सैंपल लेने की तकनीक, ब्लॉक तैयार करना, माइक्रोटोन का प्रयोग कर पतला सैक्शन काटना, हिस्टोलाजिकल अध्ययन के लिए परमानेंट स्लाइड तैयार करना आदि सीखा। इसके अतिरिक्त श्री जगजीवन ने संभावित गलतियां भी बताईं। जिनकी होने की संभावना लैबोरेटरी टेस्टिंग के दौरान होती है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. साक्षी वर्मा व श्री रवि कुमार को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें अपने विषय संबंधी व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है। श्री सचिन कुमार ने वर्कशाप के आयोजन में सहायता की।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!