एच.एम.वी. में पंजाबी फिल्म शिंदा-शिंदा नो पापा के प्रमोशन हेतु भ्रमण किया
7 months ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
पंजाबी के मशहूर गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, प्रिंस कमलजीत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हिना खान ने अपनी आगामी फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा का प्रचार करने के लिए हंसराज महिला महाविद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने पंजाबी सयाचार का प्रतीक फुलकारी से अतिथियों का स्वागत किया और उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण करवा कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्में वास्तव में पंजाबी कला और संस्कृति को बढ़ावा देती हैं एवं फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। फिल्म के ट्रेलर को छात्राओं के साथ सांझा किया गया एवं फिल्म के डायलॉग और गीतों के माध्यम से वातावरण को आनंदमय बनाया गया। समस्त समारोह का आयोजन डॉ. रमा शर्मा एवं श्रीमती अरविंदर बेरी के संरक्षण में किया गया। मंच संचालन आर.जे. करन ने किया। इस अवसर पर श्रीमती नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, श्रीमती आशमीन कौर, डीन आईक्यूएसी, डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. शालू बत्तरा एवं स्कूल सैक्शन के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!