एच.एम.वी. ने उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत वितरित की कापियां
11 months ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
ग्रामीण बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपनी सामाजिक जिमेवारी का निर्वाह करते हुए हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत टीम की ओर से स्कूली बच्चों को कापियां वितरित की गईं। यह कापियां प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में गिल्लां गांव के सरकारी प्राइमरी मिडल स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों को वितरित की गईं। उन्नत भारत अभियान टीम की इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा कहा कि छात्रों को पढ़ाई में जी-जान से मेहनत करनी चाहिए ताकि वह राष्ट्र हित में योगदान डाल सकें। छात्रों को सफल लोगों की कहानियां सुनाई गईं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की जिसमें भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का उदाहरण सर्वोपरि है। डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गिल्लां गांव की सरपंच श्रीमती बलविंदर कौर का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने यूबीए टीम के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के प्रयास समय की जरूरत हैं। इस प्रकार के प्रयासों से प्रत्येक छात्र को पढऩे का मौका दिया जा रहा है तथा इस बात को प्रमाणित किया जा रहा है कि छात्रों तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंच रही है जिसमें छात्रों की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाता है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!