जालंधर, 11 मई-Manvir Singh Walia
लोक सभा हलका जालंधर में आज़ाद और निष्पक्ष लोक सभा चुनाव- 2024 प्रति नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढावा देने के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस आब्ज़र्वर श्री सतीश गजभीए (आई.पी.एस.) 13 मई को जालंधर पहुँच रहे है।
वह जिमखाना क्लब जालंधर में ठहरेंगे। इसके इलावा 14 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्कट हाऊस जालंधर में चुनाव संबंधी शिकायते सुनने के लिए मौजूद रहेंगे।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!