एच.एम.वी. में घरेलू व्यर्थ पदार्थों को अलग-अलग करने पर जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन
11 months ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान टीम द्वारा गांव गिल्लां में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में घरेलू व्यर्थ पदार्थ अलग-अलग करने पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्नत भारत अभियान टीम की इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने बताया कि घरेलू व्यर्थ पदार्थ तीन प्रकार के होते हैं तथा यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि व्यर्थ पदार्थों का निपटारा सही तरीके से हो। यूबीए की आफिस बियरर छात्रा गरिमा ने व्यर्थ पदार्थो के लिए प्रयोग होने वाले विभिन्न रंगों के डस्टबिन के बारे में बताया जैसे ड्राई वेस्ट, गीला वेस्ट, हानिकारक वेस्ट एवं ई-वेस्ट। टीम ने विभिन्न रंगों डस्टबिन भी वितरित किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने यूबीए टीम की सराहना की तथा कहा कि लोगों को वेस्ट प्रबंधन का ज्ञान देना समय की जरूरत है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!