एच.एम.वी. के मल्टीमीडिया विभाग ने आयोजित की फोटोवॉक
11 months ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मल्टीमीडिया विभाग की ओर से जंग-ए-आकाादी करतारपुर में फोटोवॉक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को अपने देश की ऐतिहासिक धरोहर के बारे में जागरूक करना था। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राएं जागरूक होती हैं और उन्हें अपनी सांस्कृतिक धरोहर का पता चलता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा, फैकल्टी सदस्य सोनाली बेरी व प्रभजीत कौर भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मल्टीमीडिया विभाग का यह मानना है कि छात्राओं को इस प्रकार के अनुभव देने से वह अपनी संस्कृति को भली-भांति समझ पाती हैं।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!