डॉ. इकबाल के.अहमद के नेतृत्व में लर्निंग सेशन में चयन होना ही अत्यंत गर्व का बात है। यह ट्रेनिंग दी आर्ट ऑफ़ कम्प्लेक्स एनटीरियर सेगमेंट सर्जरीज़ पर आधारित थी। यह एक विशेष प्रक्रिया है,जो उन स्थितियों के इलाज पर केंद्रित है, जो लेंस, पुतली, आईरिस सहित आपकी आँख के सामने की संरचनाओं को प्रभावित करती है।
डॉ. रोहन एक दृढ़निश्चयी एवं अपने कर्तव्य-पथ पर अडिग रहने वाले डॉक्टर हैं, जो एथिकल, हाई क्वालिटी आई केयर सर्विसेज प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। उनमें कमज़ोरों, ज़रूरतमंदों, घायलों और बुज़ुर्गों के प्रति जबरदस्त सहानुभूति है। वह समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री मेडिकल आई चेॅकअप कैंप लगाते हैं तथा उनकी आँखों का नि:शुल्क इलाज करते हैं।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!