हंसराज महिला महाविद्यालय की साइकलिंग टीम ने जीएनडीयू कैंपस अमृतसर में आयोजित इंटर कॉलेज साइकलिंग चैिपयनशिप में गोल्ड जीतकर कालेज को गौरवान्वित किया। टीम सदस्यों में शिया, संस्कृति, सदन्या, लीक्स शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम कोच श्री राजेश, टीम सदस्यों व फैकल्टी को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. नवनीत ढड्ढा, श्रीमती रमनदीप कौर व सुश्री प्रगति भी उपस्थित थे।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!