एच.एम.वी. की साइकलिंग टीम ने जीता गोल्ड

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया

हंसराज महिला महाविद्यालय की साइकलिंग टीम ने जीएनडीयू कैंपस अमृतसर में आयोजित इंटर कॉलेज साइकलिंग चैिपयनशिप में गोल्ड जीतकर कालेज को गौरवान्वित किया। टीम सदस्यों में शिया, संस्कृति, सदन्या, लीक्स शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम कोच श्री राजेश, टीम सदस्यों व फैकल्टी को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. नवनीत ढड्ढा, श्रीमती रमनदीप कौर व सुश्री प्रगति भी उपस्थित थे।