एच.एम.वी. के फाइन आर्ट्स विभाग ने किया एक दिवसीय दौरा
10 months ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से कोट कलां में पॉट-उ-री का एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन किया गया। इस दौरे में बीएफए सेमेस्टर-8 की 12 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं के साथ विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा व डॉ. शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। छात्राओं ने आउटडोर स्कैचिंग के बारे में सीखा तथा पॉटरी को पूरे उत्साह के साथ सीखा। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने फाइन आर्ट्स विभाग के प्रयास की प्रशंसा की तथा कहा कि छात्राओं को प्रैक्टिकल एक्सपोकार देना बहुत जरूरी है तथा एचएमवी का फाइन आर्ट्स विभाग छात्राओं की उमीदों पर खरा उतरता है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!