जिला प्रशासन ने चुनाव मित्रों पर आधारित votejalandhar.in वेबसाइट लांच की

हर 15 मिनट में मतदाता को ताजा अपडेट

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया

भीषण गर्मी को देखते हुए जालंधर जिला प्रशासन ने जालंधर के मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान केंद्र पर लगने वाली लाइन की जानकारी उपलब्ध कराने की अहम पहल की है।

जिला चुनाव अधिकारी-कम- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी 1951 मतदान केंद्रों पर चुनाव मित्रों को तैनात किया गया है, जो मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए कतार में खड़े लोगों की जानकारी हर 15 मिनट में votejalandhar.in पर अपडेट करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट जिला प्रशासन एवं एन.आई.टी. की है। इसे जालंधर के कंप्यूटर साइंस विभाग ने मिलकर तैयार की है।

उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य लोगों का समय बचाना है ताकि उन्हें मतदान के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जालंधर के मतदाता इस वेबसाइट पर जाकर अपने चुनाव क्षेत्र और मतदान केंद्र संख्या दर्ज करके लाइन में खड़े लोगों के बारे में ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मतदाता चुनाव आयोग द्वारा लोगों के लिए 1 जून को अपने मतदान केंद्र पर जाने से पहले बूथ पर कितने लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े है के बारे में जानकारी देने के लिए वोटर क्यू इन्फॉर्मेशन सिस्टम जारी किया गया है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए मतदाताओं को व्हाट्सएप नंबर 7447447217 पर ‘वोट’ टाइप कर एक संदेश भेजना होगा। इसके बाद एक लिंक प्राप्त होगा जिसे क्लिक करने पर 2 विकल्प मिलेंगे; (1) लोकेशन वाइज (2) बूथ वाइज स्क्रीन पर दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि एक तरह जहां 1 जून को मतदान के दिन मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए सभी इंतजाम किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वोटर क्यू सिस्टम से मतदाता बूथ पर उस समय वोट डाल सकेंगे जब बूथ पर भीड़ न हो। इससे मतदाता गर्मी से भी बचेंगे और उनका समय भी बचेगा।