![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2024/05/NHMV-1-1024x731.jpg)
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय ने डीबीटी स्टार स्कीम टास्क फोर्स रिव्यू में ए+ ग्रेड प्राप्त किया है। यह रिव्यू भारत सरकार के बायोटेक्नालिजी विभाग द्वारा कोयंबटूर में किया गया। इस प्रयात रिव्यू से संस्थान की शिक्षा व रिसर्च के क्षेत्र में अलग पहचान पर पक्की मोहर लग गई है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस प्राप्ति पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। रिव्यू के दौरान स्टार स्कीम कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व कंप्यूटर साइंस विभाग से एसोसिएट प्रो. श्री जगजीत भाटिया ने प्रेकोंटेशन दी। इस उपलब्धि की सूचना भारत सरकार के बायोटेक्नालिजी विभाग की वैज्ञानिक एफ. डॉ. गरिमा गुप्ता ने दी। इससे एचएमवी का अकादमिक एक्सीलेंस व इनोवेटिव रिसर्च की जड़ें और मजबूत हो गई हैं। इस अवसर पर जीएनडीयू अमृतसर के बायोटेक्नालिजी विभाग के प्रोफैसर डॉ. पी.के. पाती ने फैकल्टी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एचएमवी में रिसर्च को और आगे ले जाने के बड़े अवसर उपलब्ध हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डीएवी प्रबंधकत्र्री समिती के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद व लोकल एडवाइजरी कमेटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने डीबीटी की पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती दीपशिखा, डॉ. सीमा मरवाहा, श्रीमती सलोनी, डॉ. संगीता अरोड़ा, डॉ. उर्वशी, श्रीमती पूर्णिमा, श्रीमती रमनदीप, सुश्री हरप्रीत, डॉ. सिमी, डॉ. साक्षी, श्रीमती मीनू कोहली, डॉ. राखी भी केक कटिंग समारोह में शामिल हुए।
More Stories
ਜਲੰਧਰ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 310 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਸਮੇਤ ਦੋ ਕਾਬੂ
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज