राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी का लिय़ा आशीर्वाद
10 months ago
डेरा सचखंड बल्लां ने शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया- राघव चड्ढा
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीरवार को जालंधर के सबसे बड़े डेरा सचखंड बल्लां में पहुंच कर माथा टेका।
सांसद राघव चड्ढा ने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके राघव चड्ढा ने संत निरंजन दास जी के कार्यों की प्रशंसा की।
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि वह बहुत ही खुशकिस्मत हैं कि उन्हें संत निरंजन दास जी के साथ बैठने और मिलने का अवसर मिला। राघव चड्ढा ने कहा कि हमें यह जगह शांति और आध्यात्मिकता का अहसास करवाती है। उन्होंने संत निरंजन दास जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें लोगों को बेहतर करने के लिए संत जी के सामाजिक और मानवीय कार्य प्रेरित करते हैं. उन्होंने समाज और मानवता के लिए महान कार्य किए हैं।
आप सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि डेरा ने शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है.
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!