![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2024/05/HMMVV-1-1024x768.jpg)
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग द्वारा हैंडलूम वीविंग यूनिट, मार्किट सर्वे एवं आउटडोर स्टडी के लिए एक दिवसीय नकोदर ट्रिप का आयोजन किया गया। छात्राओं ने हैंडलूम यूनिट राज दरी फैक्टरी का दौरा किया। छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने बुनकरों, डायर्स तथा यूनिट मालिकों के साथ इंटरएक्शन की। छात्राओं ने नकोदर की लोकल मार्किट का सर्वे किया। आउटडोर स्टडी के लिए छात्राओं ने नकोदर में सूफी संत बाबा मुरादशाह जी की दरगाह का दौरा किया। दरगाह में वाटरकलर, पेंसिल व चारकोल स्टडी की गई। डिकााइन संगीत व नृत्य विभाग की छात्राओं ने इस भ्रमण में इंज्वाय किया। इस अवसर पर डॉ. राखी मेहता, श्रीमती रीतिका, श्रीमती अमनप्रीत, सुश्री मनिका भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस ट्रिप की सराहना की तथा कहा कि छात्राओं को प्रैक्टिकल एक्सपोकार देना जरूरी है ताकि वह इंडस्ट्री की मांग के अनुसार कार्य कर सकें।
More Stories
मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स-1 (जनवरी-2025) में शानदार प्रदर्शन: एकमबीर ने हासिल किए 99.8 एनटीए स्कोर
ਜਲੰਧਰ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 310 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਸਮੇਤ ਦੋ ਕਾਬੂ