
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग द्वारा हैंडलूम वीविंग यूनिट, मार्किट सर्वे एवं आउटडोर स्टडी के लिए एक दिवसीय नकोदर ट्रिप का आयोजन किया गया। छात्राओं ने हैंडलूम यूनिट राज दरी फैक्टरी का दौरा किया। छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने बुनकरों, डायर्स तथा यूनिट मालिकों के साथ इंटरएक्शन की। छात्राओं ने नकोदर की लोकल मार्किट का सर्वे किया। आउटडोर स्टडी के लिए छात्राओं ने नकोदर में सूफी संत बाबा मुरादशाह जी की दरगाह का दौरा किया। दरगाह में वाटरकलर, पेंसिल व चारकोल स्टडी की गई। डिकााइन संगीत व नृत्य विभाग की छात्राओं ने इस भ्रमण में इंज्वाय किया। इस अवसर पर डॉ. राखी मेहता, श्रीमती रीतिका, श्रीमती अमनप्रीत, सुश्री मनिका भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस ट्रिप की सराहना की तथा कहा कि छात्राओं को प्रैक्टिकल एक्सपोकार देना जरूरी है ताकि वह इंडस्ट्री की मांग के अनुसार कार्य कर सकें।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!