
JalandharManvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय के स्किल्ड कोर्स हब द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में बजाज फिनसर्व के सहयोग से 100 घंटे की अवधि का सर्टीफिकेट कोर्स सपन्न किया गया। यह कोर्स सर्टीफिकेट प्रोग्राम इन बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस (सीपीबीएफआई-2024) था। इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं की रोजगार प्राप्त करने की क्षमता बढ़ाना था। कोर्स कोआर्डिनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता ने बताया कि 100 घंटे की अवधि में छात्राओं को बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस तथा व्यक्तिगत ग्रूमिंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। कोर्स को चार भागों में विभाजित किया गया था। इस कोर्स से कुल 39 छात्राएं लाभान्वित हुईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कॉमर्स विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली, कोर्स कोआर्डिनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता, कोर्स इंचार्ज डॉ. काजल पुरी व श्रीमती कनिका शर्मा को बधाई दी। कोर्स इंचार्ज ने रिसोर्स पर्सन श्री कंवलजीत सिंह तथा ट्रेनर श्रीमती प्रीति जैन का आभार व्यक्त किया।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!