
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट द्वारा 2 पंजाब (गल्र्स) बटालियन एनसीसी जालंधर के तत्वावधान में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन तथा कमांडिंग आफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अन्तर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडमिन आफिसर मेजर अमनप्रीत कौर सहित 2 पंजाब गल्र्स बटालियन के एनसीसी स्टाफ तथा विभिन्न संस्थाओं से आए 75 कैडेट्स ने कालेज के अंदर व बाहरी सीमा पर लगभग 100 पौधे लगाए। मेजर अमनप्रीत कौर ने कैडेट्स को पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूक किया तथा कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी नागरिकों की जिमेदारी है। प्रत्येक कैडेट को घर में भी एक पौधा लगाने व उसकी देखरेख करने की प्रेरणा दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने एनसीसी यूनिट के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि एचएमवी ने सदैव ही ग्रीन पहल को प्राथमिकता दी है तथा छात्राओं को भी से नो टू यूका ऑफ प्लास्टिक के प्रति प्रेरित किया है। इस अवसर पर आर्मी विंग की एएनओ लेिटनेंट सोनिया महेन्द्रू भी उपस्थित थी।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!