
JALANDHAR-MANVIR SINGH WALIA
हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी (बॉटनी) व बीएससी (मेडिकल) की छात्राओं के लिए देहरादून-मंसूरी का फील्ड स्टडी ट्रिप का आयोजन किया गया। ट्रिप के दौरान छात्राओं Aने कैपटी फॉल व लाल टिब्बा तक ट्रेक किया। उन्होंने पौधों के विभिन्न नमूने एकत्र किए। छात्राओं ने कंपनी गार्डन, मसूरी लेक व मॉल रोड का भी दौरा किया। संरक्षण के अध्ययन के लिए छात्राओं ने वनस्पति संग्राहलय का भी दौरा किया। छात्राओं ने वन रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून स्थित बोटानिकल गार्डन का भी दौरा किया। उन्होंने देहरादून स्थित राबर्स केव भी देखी। छात्राओं ने गुरुद्वारा पांवटा साहिब में माथा भी टेका। डॉ. श्वेता चौहान व डॉ. रमनदीप कौर भी छात्राओं के साथ थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार के ट्रिप छात्राओं के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे ट्रिप छात्राओं को प्रकृति के अध्ययन के साथ पढऩे का अवसर देते हैं। छात्राएं इस तरह के ट्रिप से जीवन भर की यादें बनाती हैं जो हमेशा के लिए एक मीठी याद बन कर रह जाती हैं।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!