स्किल इंडिया के अन्तर्गत एच.एम.वी. में करवाए जा रहे यूजी व पीजी स्तर के स्किल कोर

Jalandhar-Manvir Singh Walia

भारत की श्रेष्ठ संस्था हंसराज महिला महाविद्यालय मेंa कौशल केंद्र के अन्तर्गत विभिन्न स्किल कोर्स करवाए जा रहे हैं। एम.वॉक प्रोग्राम में वैब टैक्नालोजी एंड मल्टीमीडिया, कॉस्मेटॉलिजी एंड वैलनेस, मेंटल हैल्थ एंड काउंसलिंग शामिल है। बी.वॉक प्रोग्राम में बैंकिंग एंड फायनेंशियल सर्विसिस, वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया, कास्मेटालिजी एंड वैलनैस, फैशन टेक्नालिजी जर्नलिकम एंड मीडिया, मेंटल हैल्थ काउंसलिंग, ई-कॉमर्स एंड डिजिटल मार्किटिंग व योगा एंड फिटनेस शामिल है। इसके अतिरिक्त डिप्लोमा प्रोग्राम में फैशन डिजाइनिंग, एप्लाइड म्यूजिक एंड डांस, जर्नलिज्म एंड मीडिया, टूरिज्म एंड हास्पेटालिटी, कुकिंग एंड कैटरिंग मैनेजमेंट, आर्गेनिक फार्मिंग, कयूनिकेशन स्किलस, नैनी एंड एल्डरली केयर शामिल हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि +2 पास कोई भी महिला इन कोर्स में दाखिला ले सकती हैं। बी.वॉक व एम.वॉक में सिलेबस को इंडस्ट्री के साथ मिलकर बनाया गया है ताकि इंडस्ट्री-अकादमिक गैप को खत्म किया जा सके। कालेज ने लगभग 100 एमओयू इंडस्ट्री के साथ तथा 9 सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ साइन किए हुए हैं। कालेज के पास बेहतरीन इंफ्रास्ट्र्क्चर है ताकि छात्राओं को ट्रेनिंग दी जा सके। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने बताया कि इन कोर्स से छात्राओं को दोहरा फायदा होगा। यूनिवर्सिटी से डिग्री तथा सेक्टर स्किल काउंसिल से सर्टीफिकेट। विदेश जाने की इच्छुक छात्राएं सेक्टर स्किल काउंसिल से सर्टीफिकेट से लाभान्वित हो सकती हैं। डॉ. सरीन ने बताया कि कोर्स पूरा होने पर छात्राओं को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट असिस्टेंट प्रदान की जाती है। इस कोर्स में एडमिशन चल रही है तथा छात्राएं अपना रूझान दिखा रही हैं।