हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग इकोनामिक्स की प्लानिंग फोरम द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में फाirvइनेंशियल वैलनेस सैशन का आयोजन किया गया। फाइनेंस एजुकेटर सुश्री नम्रता अरोड़ा बतौर रिसोर्स पर्सन मौजूद रहीं। rलगभग 60 छात्राओं ने काूम मीटिंग एप के माध्यम से इस सैशन में भाग लिया। स्पीकर ने इंडियन स्कियोरिटीका को समझने पर फोकस किया। उन्होंने फाइनेंशियल लिटरेसी पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त शेयर मार्किट, यूचुअल फंड्स एवं अन्य सिक्योरिटीज पर भी चर्चा हुई। इस सैशन का मुय उद्देश्य फाइनेंशियल वैलनैस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने वित्तीय रूप से उन्नति करने के लिए कई तरीके बताए। छात्राओं ने प्राइमरी व सेकेंडरी मार्किट के अंतर को समझा। उन्होंने शेयरों को खरीदने व बेचने में प्रयोग होने वाले अकाउंटस व उनको बनाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि खुशी, वित्तीय स्थिरता व शांति के लिए पैसा बहुत जरूरी है। छात्राओं ने उनसे प्रश्न भी पूछे। विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा ने उनका धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने भविष्य में भी ऐसे सैशन करने पर जोर दिया।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!