भक्त कबीर जी के प्रकाश उत्सव के मद्देनज़र अंडे, मीट और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश
8 months ago
जालंधर 20 जून-liaManvir Singh Walia
भक्त कबीर जी के प्रकाश उत्सव सम्बन्धित 21 जून को अलग- अलग संस्थानों द्वारा सजाई जा रही शोभा यात्रा दौरान अमन- कानून बहाल रखने और धार्मिक भावनाओं के मद्देनज़र अतिरिक्त ज़िला मैजिस्ट्रेट डा. अमित महाजन ने अंडे, मीट, शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए है।
फ़ौजदारी विवरण संहिता 1973 की धारा 144 और पंजाब एक्साईज एक्ट 1914 की धारा 54 और पंजाब लायसैंस नियमांवली 1956 के नियम 9 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 21 जून को भक्त कबीर जी के मंदिर के नज़दीक जहाँ से शोभा यात्रा शुरू होनी है और जहां से शोभा यात्रा निकलनी है के आस-पास की मीट, अंडे और शराब की सभी दुकानें को बंद रखने के आदेश दिए गए है। इसके इलावा 22 जून को भक्त कबीर जी के मंदिर के आस-पास अंडे, मीट और शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है।
More Stories
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की, दो और एफआईआर दर्ज; कुल संख्या हुई 10
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई