एच.एम.वी. बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर एक की छात्राओं ने पाई यूनीवर्सिटी पोजीशन

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया

एच.एम.वी. बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर एक की छात्राओं ने पाई यूनीवर्सिटी पोजीशन
हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर एक की छात्राओं ने यूनीवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का मान बढ़ाया है। कु. सिमरन कौर ने 8.67 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान, कु. पल्लवी ने 8.38 एसजीपीए के साथ द्वितीय स्थान तथा कु. नैना व कु. जसमिंदर ने 8.17 एसजीपीए प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर को बधाई दी।