जालंधर में आम आदमी पार्टी को मिली मजबूती, अकाली नेता सुभाष सोंधी अपने साथियों के साथ आप में शामिल
5 months ago
भगवान वाल्मीकि सभा बस्तियां के भी कई सदस्य और पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वालों में बिशन दास सहोता, अशोक लाडी(महासचिव), बिट्टू संगड़ रोशन लाल थापर, संजीव पदम, अश्विनी नाहर, बंटी हंस, बबरीक सहोता के नाम प्रमुख है। इनके अलावा बॉबी चोपड़ा (बबरीक सभा) और रोहित चोपड़ा(बी आर अम्बेडकर सभा) भी पार्टी में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नेताओं को पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल कराया और उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने अपने बयान में कहा कि जालंधर में आम आदमी पार्टी काफी मजबूत है। लोग हमारी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार आप में शामिल हो रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हमारे उम्मीदवार काफी पढ़ें-लिखे, योग्य और ईमानदार हैं। उनकी दो पीढ़ी ने जालंधर वासियों की सेवा की है। मुझे पूरा यकीन है कि हमारे उम्मीदवार काफी मार्जिन से यह चुनाव जीतेंगे।
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!