पश्चिमी जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत तय
— बिना किसी भेदभाव के पंजाब वासियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
चंडीगढ़ / जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
आम आदमी पार्टी, पंजाब के प्रदेश महासचिव एवं पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि हलका पश्चिमी जालंधर के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत तय है। आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत पढ़े-लिखे और सूझवान व्यक्ति हैं, जो समाज के हर वर्ग से जुड़े हुए हैं और लोक कल्याण और समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनका परिवार 2 पीढ़ियों से जालंधर के लोगों की सेवा कर रहा है और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ा हुआ है। उनके पिता चुनी लाल भगत ने मंत्री रहते हुए जालंधर और पंजाब के विकास के लिए काफी अच्छे काम किये और अब लोगों को आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत से भी यही उम्मीद है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि लोग काम करने वाली पार्टी को ही वोट देते हैं और आम आदमी पार्टी ने अपने 2 साल के कार्यकाल में लोक कल्याण के कार्यों को ही प्राथमिकता दी है। पश्चिमी जालंधर से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के समर्थन में उन्होंने कहा कि मोहिंदर भगत के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास देखकर यह यकीन हो गया है कि आम आदमी पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़े-बड़े वादे करके लोगों को गुमराह करने वाली कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के असली चेहरों को आज जनता पहचान चुकी है कि वे अपने वादे पूरे नहीं करते। इस चुनाव में जनता धोखेबाजों को सबक सिखाएगी।
स. बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा अपने कामों के आधार पर चुनाव लड़ती है और इसलिए आप सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए जनकल्याण कार्यों को जनता के सामने रखा जा रहा है। स. भगवंत सिंह मान की सरकार ने पिछले 2 साल के दौरान हर क्षेत्र में काफी सुधार किया है। आज पंजाब के लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। खेतों को नहरों से पानी मिल रहा है। सरकार ने बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के 43000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। इसके साथ ही मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, घर-घर राशन, फरिश्ते योजना, सड़क सुरक्षा फोर्स और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए खेल नर्सरी की स्थापना के अलावा स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार ने पंजाब में नए उद्योग स्थापित करने के लिए भी सार्थक कदम उठाए हैं।
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!