जालंधर-Manvir Singh Walia
होटल में रिटेलर्स ’ट्रेनिंग प्रोगाम आयोजित किया गया जिसमें रिटेलर्स को फाईव स्टार रेटिड उपकरणों की बिक्री के लिये प्रेरित किया गया। इस वर्कशाप में जिले के 50 से इलेक्ट्रिकल उपकरणों से जुड़े रिटेलर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पेडा के जालंधर मार्किट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य चन्द्र गुप्ता, ऊर्जा संरक्षण विशेषज्ञ विनय बजाज और तरुण कुमार ने मुख्यातिथि के रुप में मौजूद रहे जबकि डीटूओ के ऐनर्जी मैनेजर डा एचके सिंह सहित तीन अन्य ऐनर्जी ट्रेनर्स ने स्टार रेटिड के जुड़े टेनिंग माडयूल्स को रिटेलरों से अवगत करवाया। डा सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे एलईडी बल्ब, बीएलडीसी पंखे, फ्रिज आदि के फाईव स्टार रेटिड होने से काफी बिजली बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसे वर्कशाप के माध्यम से रिटेलर्स को प्रशिक्षित किया जाता है जिससे की वे फाइव स्टार रेटिड उत्पादों की बिक्री कर अपने ग्राहकों को भी आगे प्रेरित कर सके। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आधुनिकता के इस दौर में नित नई तकनीकों से बिजली की खपत पर कटौती की जा सकती है और रिटेलर्स वर्ग अपने आपको नवीनतम तकनीकों से अछूता न रखे। इस अवसर पर उन्होंने उर्जा दक्षता के लिये स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीमों पर भी गहनता से प्रकाश डाला और रिटेलर्स के शंकाओं को दूर किया। इस अवसर पर पेडा के जिला प्रबंधक जसप्रीत सिंह वर्कशाप की सफलता पर संतुष्टि व्यक्त की और उम्मीद जताई की रिटेलर्स जिले में बिजली खपत पर अंकुश लगाने में व्यापक बदलाव ला सकेंगें। जसप्रीत सिंह ने इस मौके पर पेडा द्वारा उर्जा संरक्षण की दिशा में शुरू की रियायती दरों की स्कीमों भी रिटेलरों को समझाई। जयपुर स्थित डी 2 ओ की टीम की अगुवाई कर रहे नलिन शर्मा और अनुपमा राज के प्रयासों ने वर्कशॉप को सफल अंजाम दिया और आयोजकों ने उम्मीद जताई की रिटेलर्स जिले में बिजली खपत पर अंकुश लगाने में व्यापक बदलाव ला सकेंगें। पेडा की इस वर्कशाप का यह सिलसिला पूरा सप्ताह भर जारी रहेगा जिसके अंतर्गत अमृतसर, होशियारपुर, बठिंडा , लुधियाना और मोहाली रिलेटर्स को भी लाभ पहुंचाया जायेगा।
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!