
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने हाल ही में कैंपस में आयोजित हुए एन.सी.सी. के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में कॉलेज का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने वालीं अंडर अफसर प्रीति सिंह तथा सार्जेंट रमा मिश्रा को सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि ब्रिगेडियर अजय तिवारी से कैंप के दौरान बेस्ट कैंप सीनियर एवं बेस्ट कंपनी सीनियर का पुरस्कार हासिल करने वाली प्रीति सिंह एवं रमा मिश्रा ने पायलटिंग एवं गार्ड ऑफ़ ऑनर में शानदार प्रदर्शन किया. इस शानदार उपलब्धि के लिए प्राचार्या जी ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही विद्यालय के एन.सी.सी. विभाग के द्वारा कैडेट्स को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की.
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!