जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के स्किल विभाग द्वारा एक माह के स्किल एनहान्समेंट कोर्स का आयोजन किया गया। विभिन्न स्ट्रीस की छात्राओं ने इस कोर्स में भाग लिया। छात्राओं ने क्रिएटिव आर्ट व स्किल की विभिन्न तकनीकें सीखी। स्किल फैकल्टी की ओर से लाइव डीमानस्ट्रेशन दी गई। प्रतिभागियों ने प्रिंटिंग, डिकााइनिंग, पेंटिंग, मेकअप, मल्टीमीडिया, डांस व यूकिाक की विभिन्न स्किल ग्रहण की। कोर्स के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। डॉ. सरीन ने प्रतिभागियों की कला की प्रशंसा की तथा स्किल फैकल्टी हैड डॉ. राखी मेहता व उनकी टीम को एक माह का कोर्स पूरा करने पर बधाई दी। डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं की कला की प्रशंसा की तथा उनका हौंसला बढ़ाया।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू